Loading...
अभी-अभी:

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नही होने से बढ़ा वकीलों में आक्रोश, चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी

image

Jun 29, 2018

मप्र के करीब एक लाख से अधिक वकीलों के लिए पहले  खुशखबर आई  की  प्रदेश सरकार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट इसी ताज़ा विस सत्र में ला रही है लेकिन विधानसभा सत्र 2 दिन में ही समाप्त हो गया और  एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट नहीं आ सका जिसे लेकर वकीलों में एक बार फिर आक्रोश बढ़ गया है अधिवक्ताओं ने चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी कर ली है और सरकार को चेतावनी दे दी है कि अगर एक माह में प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया गया तो प्रदेश में विधायकों का वकीलों द्वारा घेराव किया जाएगा।

पुरे मध्य प्रदेश के अधिवक्ताओ  ने साफ़ कह दिया है की एडवोकेट प्रोटेक्शन ऐक्ट एक माह में लागू नही किया गया तो  चरणबद्ध आंदोलन के लिए वकील तैयार है वकीलों ने यहां तक कह दिया है कि  वह विधायकों का घेराव तक करेंगे और विधानसभा चुनाव में सरकार का विरोध भी करेंगे ।

गौरतलब है कि विधि विभाग के सीनियर सेकेट्री ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को पास कर दिया था और सोमवार से विस के  मानसून सत्र में  यह बिल कैबिनेट में  पेश किया जाना था लेकिन अब यह बिल पेश नहीं हो पाया है यही वजह है कि सरकार के सामने एक बार फिर बड़ा संकट खड़ा हो गया है मतलब साफ है अधिवक्ता उसके खिलाफ खड़े हो गए हैं।