Loading...
अभी-अभी:

गड्डों और गुंडों से मुक्त होगा क्षेत्र : मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र

image

Jun 29, 2018

मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया के ग्राम सतारी में जल संसाधन विभाग के 82 लाख के नहर मरम्मत निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि किसानों के हित में सरकार कृत संकल्पित है। जो भी कार्य होगा प्राथमिकता से किया जायेगा पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने कहा क्षैत्र में पहले डाकूओं का आतंक था अब कहीं भी डाकू देखने को नहीं मिलते है उन्होने आमजन से वादा करते हुए कहा क्षैत्र में गड्डे और गुंडे नहीं रहने दूंगा।

मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह की योजनाओं का लाभ लेने की लिए रजिस्ट्रेशन अवश्य कराये तभी किसान को सूखा बीमा पाला और अफलन तथा अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकता है। 

इन गांवों को होगा फायदा 
82.16 लाख के इस कार्य के हो जाने से ग्राम कुरथरा, सतारी, जौन्हार, पाली, वरगांय, रामसागर, बड़ौनी सीतापुर, उपरांय, पचोखरा, बड़ौनाकलां, बड़ैराजागीर, बामरौल, सेपुरा, रेपुरा, नंदपुर गुलियापुरा, सेवनी, सुनार, कर्रा, भैरार, चकाबू, कमथरा सहित कुल 20 ग्राम के किसानों को फायदा मिलेगा। इससे 10 हजार 944 हैक्टेयर में आसानी से पानी लग सकेगा।