Loading...
अभी-अभी:

एएसआई भिलाला हादसे के बाद भोपाल पुलिस से अभद्रता के मामलों में लगातार बढोत्तरी

image

Jul 1, 2018

राजधानी भोपाल में एएसआई अमृतलाल भिलाला के साथ हुए हादसे के बाद भोपाल पुलिस से अभद्रता के मामले लगातार बढ़ रहे हैं भिलाला के बाद कई पुलिसकर्मियों से अभद्रता और झूमा झटकी के मामले सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई हैं और ऐसे मामलों के आरोपियों पर कार्यवाही का मन बना लिया है पुलिसिया कार्रवाई का ताजा मामला देखने को मिला है हबीबगंज थाना इलाके में। जहां 28 जून ट्रेफिक पुलिस कर्मी से अभद्रता करने वाले दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है और सरकारी काम में बाधा डालने की धारा के तहत कोर्ट में पेश किया है वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी ऐसे मामलों में जनता से संयम बरतने और कानूनी कार्रवाई के आड़े नहीं आने की अपील की है। 

भोपाल पुलिस से अभद्रता करने के बाद राजधानी पुलिस को गंभीरता दिखाने पर मजबूर कर दिया है पिछले 15 दिनों में 3 से 4 मामले सामने आने के बाद पुलिस ऐसे मामलों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरु कर दिया है 28 जून को हबीबगंज थाना अंतर्गत आने वाले 10 नंबर मार्केट में पुलिस से अभद्रता का वीडियो सामने आने के बाद मामले के एक महिला सहित दो आरोपियों गिरफ्तार किया है जिन पर शासकीय काम में बाधा डालने का मामला कायम कर कोर्ट में पेश करने की बात कही जा रही है। 

वहीं ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने और जनता से पुलिसिया कार्रवाई के दौरान संयम बरतने की अपील करते हुए कहा है कि अगर पुलिस चैकिंग जैसी कार्यवाही करती है तो वो जनता की सुरक्षा के लिए ही की जाती है कार्रवाई के दौरान लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए, वहीं ऐसे मामलों की संख्या कम की जा सके इसके लिए अवेरनेंस कार्यक्रम और कैंपेयन चलाकर जनता को जागरुक करने की बात भी कही जा रही है।

अभद्रता के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने और अपनी छवि को सुधारने के लिए भोपाल पुलिस कार्रवाई कर, अवेरनेस कार्यक्रम और कैंपेयन चलाकर जनता को जागरुक करने की बात कर रही है। अब देखना होगा कि इन कार्यक्रमों से पुलिस की छवि और जनता की सोच में कितना बदलाव आता है।