Loading...
अभी-अभी:

बालकृष्ण शर्मा जी की अंतिम इच्छानुसार देहांत के बाद पार्थिव शरीर को एमवाय हॉस्पिटल में किया दान

image

Dec 8, 2018

भूपेंद्र सेन : आज भी कई समाज सेवी ऐसे है जो अपनी जीवित अवस्था मे तो समाज के लिए नेक कार्य करते है लेकिन कुछ ऐसे भी समाज सेवी है जो आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए अपनी मृत्यु के पश्चात अपने शरीर को किसी नेक कार्य मे समिर्पित कर देते है। ऐसा ही एक नेक कार्य बडवाह नगर में जन शिक्षक राजेश शर्मा के पिताजी बालकृष्ण शर्माजी ने अपने देहांत होने के पूर्व किया है।

बता दें कि अपनी मृत्यु के एक महीने पूर्व ही इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में अपने शरीर को दान करने के लिए रजिट्रेशन फार्म जमा कर दिया था। मृतक बालाकृष्ण शर्माजी रेल्वे विभाग में पदस्थ होकर विगत सालों पहले रिटायर्ड हो चुके थे। जो विगत कई साल से बीमारी से पीड़ित थे जिनका बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन हो गया। उनके पुत्र राजेश शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही उन्होंने अपने परिवार के समक्ष अपनी देह को दान देने की बात रखी थी उनके इस निर्णय पर परिवार के सदस्यो ने भी सहमति दी थी। मृतक के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस के माध्यम से सीधे इंदौर ले जाया गया। इस दौरान नगर के कई समाज सेवी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको अंतिम विदाई दी।