Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी में आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

image

Jan 9, 2020

शिवराम बर्मन : डिंडोरी में आशा कार्यकर्ताओं ने सेंटर ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन (सीटू) के बैनर तले सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट परिसर के सामने विशाल रैली धरना प्रदर्शन किया है। हजारों की संख्या में उपस्थित आशा सहयोगी महिला कर्मियों ने श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन वापस लेने, आशाओं को सभी श्रम कानूनों का लाभ देने के साथ ही न्यूनतम वेतन 21000 रूपये प्रदान किए जाने की मांग की है। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को आगाह करते हुए आशा सहयोगियों ने कहा है कि, यदि हमारी मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है तो हम सड़क पर उतर कर अपने हक की मांग करेंगे। 

आशा सहयोगी महिला कर्मियों का कहना था कि अन्य राज्यों में आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं को अच्छा मानदेय दिया जा रहा है किंतु मध्य प्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार को अपना वचन पत्र पूरा करने तथा अतिरिक्त वेतन सहित अन्य मांगों के निराकरण की मांग की आशा सहयोगी कर्मियों ने की है। इस धरना प्रदर्शन में आंगनबाड़ी,आशा सहयोगी मध्यान्ह भोजन कर्मी सम्मिलित हुए। हड़ताली कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने कमान संभाली और प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट गेट में ही रोक दिया।