Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः से यस टू लाइफ अभियान के तहत एंटी ड्रग्स अवेर्नेस मोटिवेशनल फिल्म लॉन्च

image

Jun 5, 2019

अज़हर शेख- इंदौर पुलिस ने से यस टू लाइफ अभियान के तहत एंटी ड्रग्स अवेर्नेस मोटिवेशनल फिल्म को लॉन्च किया। ये फिल्म की लॉन्चिंग मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर के चीफ जस्टिस सतीश शर्मा और जिले पुलिस के संभाग के एडीजी वरुण कपूर, एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने की। ये अभियान की शुरुआत वैष्णव मेनेजमेंट कालेज में की गई थी, जिसमें कालेज के छात्र-छात्राएँ, कालेज के प्रिंसिपल, टीचर भी मौजूद थे। पुलिस इस फिल्म के माध्यम से आम जनता को नशा के खिलाफ जागरूक करने के लिए ये पहल कर रही है।

लोगों को नशे की लत से बाहर लाने के लिए पुलिस फिल्म बनाकर कर रही जागरूक

इंदौर पुलिस द्वारा से यस टू लाइफ फिल्म के लांचिंग करने के बाद जहां मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर के चीफ जस्टिस सतीश शर्मा ने अपने जीवन के कुछ पलों को साझा करते हुए कहा है कि मैं और मेरे पिता ने एक साथ सिगरेट लेकर जलाई, लेकिन उसके बाद आज तक उन्होंने सिगरेट नहीं पी। वही एडीजी वरुण कपूर ने भी कहा कि हमारे देश में नशे की लत से, छोटा हो या बड़ा, व्यक्ति हो या युवा, हर कोई इस नशे ड्रग्स की चपेट में आ रहा है, क्योंकि इस अवैध मादक पदार्थ को लेकर जहां एक तरफ पुलिस अवैध कारोबार करने वालों पर कभी कार्यवाही करती नजर आ रही है तो अब लोगों को इस नशे की लत से बाहर लाने के लिए फिल्म बनाकर जागरूक कर रही है, लेकिन आज भी हमारे देश और यह शहर जहां एक कम उम्र का युवा भी इस नशे जैसे कि ड्रग्स, चरस, गांजा जैसे नशीले मादक पदार्थो को सेवन कर अपना और अपने जीवन के साथ परिवार को भी खत्म कर रहे हैं।