Loading...
अभी-अभी:

मंडलाः खबर का असर, जल संकट की खबर को प्रमुखता से दिखाये जाने पर जिला प्रशासन की खुली नींद

image

Jun 5, 2019

अमित चौरसिया- निवास विधानसभा क्षेत्र स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर हुआ है। बता दें स्वराज एक्सप्रेस ने बीजाडांडी विकाशखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत समनापुर में जल संकट की खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिस से जिला प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम की निगरानी में टीम बनाकर गांव भेजी जिस में टीम ने भी पाया क़ि गांव में पानी की समस्या हैं जिसके आधार पर मुख्यकार्य पालन अधिकारी बीजाडांडी ने दूसरे दिन ग्राम पंचायत में टैंकर से पानी पहुँचाने के आदेश किये हैं जिससे समस्त ग्रामवासियों को पानी मिल गया और खराब पड़ी नल जल योजना को भी पीएचई विभाग ने ठीक कर दिया हैं।

सैकड़ों ग्रामीण पिछले करीब एक माह से पानी की समस्या से जूझ रहे थे

निवास विधानसभा क्षेत्र के विकाशखण्ड बीजाडांडी की ग्राम पंचायत समनापुर के सैकड़ों ग्रामीण पिछले करीब एक माह से पानी की समस्या से जूझ रहे थे। जब इस बारे में स्वराज एक्सप्रेस की टीम को पता चला तो टीम ने तत्काल ग्रामवासियों से सम्पर्क कर किया तथा पानी जैसे अत्यंत जरूरी समस्या को जिले के आला अधिकारियों तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। स्वराज एक्सप्रेस ने भी ग्रामीणों के मुद्दे को प्रमुखता से दिखाया। खबर देखने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और तुंरत एक्शन लिया। राजस्व की टीम सहित पीएचई तथा जनपद पंचायत के अधिकारी को गांव में पहुँचे। अधिकारियों ने गांव में पानी की समस्या को सही पाया, जिसका प्रतिवेदन एसडीएम को दिया गया। जिसके उपरांत जनपद पंचायत के मुख्यकार्य पालन अधिकारी ने तत्काल 30-5-19 से गांव में टैंकर द्वारा पानी पहुँचाने के आदेश जारी कर नल जल योजना को पुनः चालू कर ग्रामीणों की समस्या का निदान किया। समस्त ग्रामवासियों को पानी मिलने लगा, जिस से ग्रामवासियों सहित पंचायत के सचिव ने मीडिया को धन्यवाद दिया है।