Loading...
अभी-अभी:

कर्ज में डूबे किसान की आज सुबह हार्ट अटैक से मौत

image

Sep 16, 2018

वरूण शर्मा  : सतना जिले के कोटर थाना के करही खुर्द गाँव कर्ज में डूबे किसान की आज सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गयी। किसान कर्ज में डूबा हुआ था 2 एकड़ का खेत सूदखोरों के पास गिरवी पड़ा था बीपीएल में होने के बावजूद भी सरकारी योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा था। इंजीनियरिंग कर रहे बच्चे की फीस और टूटे घर की मरम्मत कराने को लेकर पिछले कई दिनों से काफी परेशान था पैसों के लिए सूदखोरों से लेकर बैंक के चक्कर लगा लगा थक गया किसी ने उसकी मदत नही की और इसी तनाव में आज खेत मे ही हार्ट अटैक आया और जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित।

करही खुर्द में रहने वाले 65 वर्षीय किसान  राम विस्वास द्विवेदी की 4 संताने है तीन बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी 4 बेटा भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। परिजनों के मुताबिक मृतक किसान ने बच्चे की पढ़ाई के लिए लिया था लोन, लोन जमा करने को लेकर पहले से ही था। तनाव में ऊपर से पढ़ायी की अगली क़िस्त  का इंतजाम उस पर भारी पड़ गया भोपाल में इंजीनिरिंग कर रहे बेटे को पढ़ाई की अगली क़िस्त भेजनी थी तो खेत मे खाद का इंतजाम करन था। ऊपर से बरसात में टपकने वाले घर की मरम्मत का तनाव, किसान पर जिम्मेदारिया जितनी ज्यादा थी। उतनी जरूरत पूरी करने के लिए उसके पास पैसे न थे और यही चिंता उसकी चिता का कारण बन गयी।

किसान की मौत के बाद प्रशासन ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही है उनका कहना है कि इस मामले में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नही जाएगा।