Loading...
अभी-अभी:

परासियाः जिले के पर्यटन स्थल तामिया में आयोजित महिला सम्मेलन में पहुँचे सांसद नकुलनाथ

image

Oct 21, 2019

अनिल डहरिया - सतपुड़ा की वादियों के बीच बसे आदिवासी बहुल क्षेत्र तामिया में छिंदवाड़ा जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने महिला सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में लगभग 50 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन किया गया। साथ ही बच्चों के लिए मध्यान भोजन बनाने क्षेत्र के सभी 153 स्व-सहायता समूह की महिलाओं को गैस वितरण कर आम सभा को संबोधित किया।

आदिवासी के बीच सांसद बनने के बाद पहली बार तामिया पहुचे सांसद नकुलनाथ का भव्य स्वागत किया गया। सांसद नकुलनाथ ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा जिले के लिए उनकी सबसे पहली प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा है।

सांसद के साथ जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पासे सहित पूर्व मंत्री, जिला अध्यक्ष, विधायक हुये शामिल

सांसद ने बताया कि उनके सांसद बनने के पश्चात ही मेडिकल कॉलेज संचालित हो चुका है, और अब 12 सौ बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का कार्य प्रारंभ है। छिंदवाड़ा में हॉर्टिकल्चर कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज खुलने जा रहा है। छिंदवाड़ा जिले को यूनिवर्सिटी बना दिया गया है, लेकिन जुनारदेव विधायक सुनील उइके ने अपने उद्बोधन में पर्यटन को बढ़ावा देने, तामिया के आसपास दर्शनीय स्थलों की सुंदरता बनाये रखने और एग्रीकल्चर एवं हार्डिकलचर कॉलेज छिंदवाड़ा में लाया गया है, उसे जुन्नारदेव में बनाने की मांग रखी है। कार्यक्रम में पीएचई एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, पांढुर्ना विधायक एवं तामिया पर्यवेक्षक जमील खान सहित क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं क्षेत्रीय आदिवासी जनता उपस्थित रही।