Loading...
अभी-अभी:

तालाब की पार ऊंची करने को लेकर भाजपा नेत्री का हाईवोल्टेज ड्रामा

image

Jun 29, 2018

बालाघाट नगरपालिका के वार्ड नम्बर 13 समता भवन के पीछे तालाब की पार को ऊंची करने के नगरपालिका के कार्य को रोकने के लिये भाजपा नेत्री व झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोरमा नागेश्वर का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है। तालाब के पानी में डूबने, पानी में बैठने, कार्य करने वालों व जेसीबी तथा डम्पर से मलबा लाने वालों पर पत्थर फेंकनें, नपाध्यक्ष के खिलाफ अभद्र शब्दावली का प्रयोग करने सहित कपड़े उतारने पर आमदा होने का घटनाक्रम पल-पल में चलते रहा। लेकिन इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक सहित कोतवाली का भारी बल होने के बाद भी ड्रामा को रोका नहीं जा सका। भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर भी मनाने पहुंचे लेकिन भाजपा नेत्री को नही मना सके। भाजपा नेत्री के इस कृत्य को देखने वालों का जमकर मजमा भी लगा रहा। 

बता दें कि तालाब में बारिश के पानी होने के दौरान बहाव से नीचले हिस्से में गंदगी बहाव होती हैं। साथ ही कई घरों में पानी घूसने की शिकायतें सामने आते रही हैं। इस कारण से नपा द्वारा पानी के बहाव को दूसरी ओर से ले जाने के लिये संबंधित बहाव स्थल की तालाब पार को ऊंची किये जाने का कार्य किया जा रहा था। लेकिन नपा प्रशासन की ओर तालाब की पार ऊंची करने का भाजपा नेत्री श्रीमती नागेश्वर द्वारा विरोध किया जा रहा। 

महिला का कहना था कि तालाब की पार बांधने व ऊंची करने से उसके आवास सहित अन्य मकानों में पानी भर जायेगा। वह बेघर हो जायेगी नपा के इस कृत्य को रोका जाना चाहिए। इसी के चलते जब नपा पार उची करने के लिये जेसीबी मशीन लेकर डम्पर में मिट्टी डाल रही थी तो वह तालाब में उतरकर तरह तरह की हरकते करने के लिये आमदा रही और यह घटनाक्रम सुबह से शाम  तक चलता रहा। इस दौरान पुलिस पुरी तरह असहाय नजर आयी। 

हालांकि इस कार्यवाही का भाजपा नेत्री ने पूरजोर विरोध करते हुये तीन वार्डो के पार्षद व नपा को जिम्मेवार ठहराया। वही इस मामले में नगरपालिका अध्यक्ष अनिल धुंआरे का कहना है कि तालाब का पार टूटने के कारण वार्ड नं 13 के साथ अन्य वार्डो में तालाब का पानी भरने से लोगों को परेशानी लोगो को हो रही है जिसकी शिकायत मुझसे किया गया था। वार्ड में पानी का भराव न हो इसलिए तालाब के पार को बनाया जा रहा है।