Loading...
अभी-अभी:

सिवनी मालवा में 2 दिन से लगातार झमाझम बारिश, किसानों को मिली राहत

image

Jun 29, 2018

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में दो दिन से लगातार झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए है वही गर्मी से राहत मिली है, ग्रामीणों की माने तो बारिश जमीन के लिए बहुत अच्छी हो रही है किसानी में इसका बहुत फायदा होगा, कुछ किसानों ने बोनी कर दी है वही कुछ किसान बारिश के इन्तजार में थे उन किसानों के चेहरे खिलखिला गये है।

बारिश ने चारों तरफ तरबतर कर दिया जगह जगह जीवजन्तु भी निकलकर बाहर आ गए जिससे दहशत भी बनी रही यही नही बिजली गुल होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा, नगर के गली मौहल्लों में पानी भर गया और कचरा सड़क पर आ गया, नगर में अनेक जगह जहरीले जीवजन्तु निकलने से भयभीत नागरिकों ने सर्प पकड़ने बाले कालू कौशल को फोन कर बुलाया, कालू ने जहरीले सर्पो को पकड़कर जंगल मे छोड़ा ओर नागरिकों ने राहत की सांस ली।

बानापुरा महेश कालोनी में देर रात लोगो ने मुँह में मेढ़क पकड़े साँप को देखा धीरे धीरे मेंढक और साँप को देखने वालों की भीड़ बढ़ने लगी उसके बाद जब तक साँप पकड़ने वाले कालू लोधी को बुलाया गया तब तक साँप नाली मैं जा घुसा जिसके बाद किसी को नजर नही आया और कॉलोनीवासियों ने कई बाल्टियां गर्म पानी नालियों में बहाया जिससे साँप वहाँ से भाग जाए, जहरीले सांप को जिसने भी देखा भयभीत हो गया।