Apr 29, 2019
पूरे देश में इस समय चुनावी माहौल छया हुआ है। प्रत्येक दल अपनी ढफली अपना राग गाने में लगे हुये हैं। चुनावी प्रचार काफी भव्यता के साथ आगे बढ़ रहा है। देश के हर राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए काफी सरगर्मी देखने को मिल रही है। इस बार छिंदवाड़ा में भी कुछ अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। छिंदवाड़ा से इस बार कांग्रेस की ओर से सीएम कमलनाथ नहीं बल्कि उनके बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि भाजपा भी चुनाव जीतने की भरपूर कोशिश में हैं, लेकिन यहां भाजपा के चुनाव जीतने के एजेंडे का पर्दाफाश हुआ है। हाल ही में भाजपा का एक कार्यकर्ता यहां पर नोट बांटते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
कार्यकर्त्ता के पास से करीब 90 हजार रुपये बरामद
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, छिंदवाड़ा के देहात थाना क्षेत्र से यह मामला सामने आया है। इस थाना क्षेत्र की झोपड़ पट्टी में भाजपा का कार्यकर्ता नोट बांटते हुए पकड़ा गया है। जहां जानकारी के मुताबिक़, स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले किया है। आरोपी का नाम प्रकाश सूर्यवंशी बता जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यकर्त्ता के पास से करीब 90 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। साथ ही खबर यह भी आई है कि किसे कितने रुपये बाँटने है, इसको लेकर भी एक सूची है। फ़िलहाल इस मामले में जाँच जारी है।