Loading...
अभी-अभी:

बालाघाट : पुलिसलाठी चार्ज के विरोध में लांजी बन्द, चार पुलिसकर्मी निलंबित

image

Sep 14, 2019

राज बिसेन : लांजी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा किये गए लाठी चार्ज के विरोध में गणेश उत्सव समिति द्वारा बन्द का आव्हान किया गया था जो पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्यवाही के बाद सम्पन्न हुआ है।

बता दें कि देर रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में कुछ पुलिसकर्मियों ने लाठी चार्ज कर दिया था जिसकी चपेट में महिलाएं और बच्चे भी आ गए थे। जिससे ग्रामीणजन आक्रोशित हो उठे तथा पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर रात में ही गणेश प्रतिमा विसर्जित नहीं करने तथा लांजी बन्द का आव्हान कर दिया था जिसकी असलियत सुबह से ही नजर आई। 

ग्रामीणों ने बस स्टैंड चौराहे के चारों ओर टायर जलाकर चक्काजाम भी किया। बन्द का असर क्षेत्र के बाजार पर भी पड़ा। सुबह से ही लांजी नगर परिषद क्षेत्र की दुकानें पूरी तरह बन्द रही। आखिरकार ग्रामीणों की मांग मानते हुए लाठी चार्ज में घायल लोगों का मेडिकल कराया गया और लांजी थाने के एक एएसआई, दो हेड कांस्टेबल तथा एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया तब जाकर आंदोलनकारियों ने बन्द समाप्त कर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया है।