Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : छात्रावास में रह रहे सभी 37 छात्रों को किया निष्कासित, शादी में किया था पथराव...

image

Feb 5, 2020

विनोद शर्मा : ग्वालियर में शादी समारोह में पथराव कर दूल्हे के पिता और बारातियों की मारपीट करने वाले छात्रों की वजह से जयेंद्रगंज स्थित राजपूत बोर्डिंग को पहली बार बंद कर दिया गया है। इससे पहले राजपूत बोर्डिंग के छात्रों‌ द्वारा किए गए उपद्रव के कारण साल 1990 में ऐसे हालात बने थे, लेकिन तब 22 छात्रों को‌ बोर्डिंग से निकाल दिया गया था। इसके साथ ही छात्रावास में रह रहे सभी 37 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। 

उधर, शादी समारोह में हमले की घटना की विवेचना एसपी नवनीत भसीन ने आईपीएस अफसर रजत सकलेचा को सौंपी है। हमलावरों की तलाश में पुलिस ने छात्रावास में दबिश दी, लेकिन कोई नहीं मिला। पुलिस ने छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी देखी। इसमें छात्रों‌ की भीड़ आते-जाते दिखी, लेकिन कोई भी फुटेज स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस ने हॉस्टल के दो छात्रों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया। आपको बता दें कि दो दिन पहले मराठा बोर्डिंग में वाल्मीकि समाज के शादी समारोह में राजपूत बोर्डिंग के छात्रों द्वारा ने डीजे को लेकर दूल्हे और परिजनों की पिटाई कर दी थी।