Loading...
अभी-अभी:

टेकरी विस्थापन के तहत निगम की बड़ी कार्यवाही, कांग्रेस पहुंची मोहलत के लिए

image

May 23, 2018

बुधवार को इंदौर के भूरी टेकरी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा बचे हुए 120 मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। निगम का अमला सुबह ही क्षेत्र में पहुंच गया था हालांकि विरोध की आशंका के चलते निगम द्वारा पुलिस बल का इंतजार किया गया, इसके बाद अपर आयुक्त संदीप सोनी के नेतृत्व में निर्माणों को हटाने की कार्रवाई शुरु की गई। निगम की कार्रवाई के शुरुआत में क्षेत्रीय महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया वहीं विरोध के बाद लोगो को निगम और पुलिसकर्मियों ने समझाइश देकर मौके से हटाकर अस्थायी निवास में जाने के लिए मनाया। निगम कार्रवाई में 120 मकानों को हटाई जाएगी वही कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक पुलिस जवान और अधिकारी शामिल थे। 

जीतू पटवारी ने साधा निगम पर निशाना 
दरअसल आवास योजना के तहत बाधक निर्माणों को हटाने के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष और राउ विधायक जीतू पटवारी कार्रवाई को 1 माह आगे बढ़ाने की मांग को लेकर पहुंचे। जीतू पटवारी के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन भी लोगो को सांत्वना देते नजर आए। इस दौरान जीतू पटवारी ने निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि निगम गरीबो के प्रति हिटलर जैसा व्यवहार कर रहा है और इंदौर महापौर सहित निगम को गरीबो के दुःख दर्द की परवाह नही जबकि उन्होंने स्वयं निगमायुक्त से गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कुछ समय की मोहलत देने की गुजारिश की थी। 

महिलाओं का आक्रोश आया सामने  
हालांकि दो दिन तक चलने वाली कार्रवाई के पहले दिन महिलाओं का आक्रोश सामने आया जिन्हें पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर समझाईश देकर छोड़ दिया। फिलहाल, निगम की कार्रवाई जारी है वहीं कांग्रेस का वक्त पर पहुँचना ये साफ कर रहा है कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर वोट बैंक को अपनी और खींचना चाह रही है।

120 बाधक निर्माणों को हटाने की होगी कार्यवा​​ही
कार्यवाही के दौरान कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे ओर निगम अधिकारियों से एक माह की मोहलत मांगी लेकिन निगम अधिकारियो ने कार्यवाही जारी रखी निगम अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि निगम द्वारा यहां दो दिन तक कार्यवाही की जाएगी जिसमें 120 बाधक निर्माणों को हटाने की कार्यवाही की जाएंगी