Loading...
अभी-अभी:

टीकमगढ़ः अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंधों के चलते गई थी मासूम की जान

image

May 30, 2019

राजेश यादव- एक साल पहले हुये अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा। पत्नि के अवैध संबंधों के चलते गई थी मासूम की जान। शराब के नशे में किया अपनी ही पत्नि पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला। बाजू में सो रही मासूम की कुल्हाड़ी लगने से हुई थी मौत। नाबालिग बेटे के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर किया अंधे कत्ल का खुलासा।

मामला टीकमगढ़ के खरगापुर नगर का है, जहां 18 जून 2018 को प्रेमलाल कुशवाहा नाम के युवक ने अज्ञात लोगों द्वारा घर के बाहर सो रहे परिवार पर  देर रात कुल्हाड़ी से हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें प्रेमलाल की मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी और पत्नि सहित 3 लोगों को गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया था। साथ ही आरोपियों का सुराग देने वालों पर 10 हजार का इनाम भी रखा था। 

नाबालिग बेटे के बयानों के आधार पर आरोपी प्रेमलाल को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में प्रेमलाल के परिजनों के बयान दर्ज कराए। तभी से पुलिस द्वारा संदेह की सूईं पिता पर ही आकर रुक रही थी, पर पुलिस के पास कोई साक्ष्य न होने के कारण पुलिस कोई कदम नहीं उठाना चाहती थी। प्रेमलाल ओर उसकी पत्नी दोनों खरगापुर में चल रहे  एलएनटी कम्पनी की केनाल निर्माण में काम किया करते थे। जहां पुलिस को प्रेमलता की पत्नी का कई लोगों से अवैध संबंध होने का सुराग लगा और नाबालिग बेटे के बयानों के आधार पर जब पुलिस ने प्रेमलाल को हिरासत में लेकर शक्ति से पूछताछ की तो प्रेमलाल ने पूरी कहानी बयां कर दी। आरोपी प्रेमलाल ने स्वीकार किया की उस की पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर उस ने शराब के नशे में ये कदम उठाया था। कुल्हाड़ी से पत्नि की हत्या करना चाहता था पर पास में ही सो रही मासूम बेटी की हत्या कर बैठा।

भाई के हिस्से की जमीन हड़पने के लिए भाई पर हत्या का आरोप

घटना को छिपाने के लिये गांव में हल्ला कर दिया कि अज्ञात लोगों ने उस के घर पर हमला बोल दिया और फिर अपने ही भाई पर हत्या का संदेह जताया ताकि भाई के हिस्से की जमीन हड़प सके। आरोपी कितना भी शांतिर क्यों न हो कानून के हाथों से नहीं बच सकता है। कोई बेगुनाह इस अंधे कत्ल में आरोपी न बन जाये इसलिये  पुलिस ने देर से ही सही पर इस पूरे अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की और पुलिस को गुमराह करने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का खुलासा किया। अब आरोपी जेल की सलाखों के पीछे अपनी करनी की सजा भुगत रहा है।