Loading...
अभी-अभी:

अब लोगों को घंटो रेलवे फाटक खुलने की झिक -झिक से मिलेगी आज़ादी

image

May 30, 2019

प्रमोद शर्मा : आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रेलवे फाटक खुलने का घंटो इंतजार  करना पड़ता है। एम्बुलेंस हो या दमकल की गाड़ियां सभी के रास्ते में रेलवे फाटक बनते थे अब लोगों को फाटक खुलने का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। जी हां, अब प्रदेश भर में एक साथ सरकार पचास रेलवे क्रासिंग ब्रिज बनाएगी। PWD मंत्री सज्जन वर्मा ने स्वराज एक्सप्रेस से ख़ास बातचीत करते हुए कहा की प्रदेश भर में एक साथ पचास आरओबी ब्रिज बनाने के लिए तैयारियां कर ली गयी हैं। 

प्रदेश भर के उन लोगों के लिए राहत भरी खबर है जिन्हें घंटो तक फाटक खुलने का इंतज़ार करना पड़ता है। रेलवे फाटक के चलते कई बार समय से एम्बुलेंस मरीज को अस्पताल नहीं पहुंचा पाती है जिसके चलते लोगों की जान चली जाती है। इसी को देखते हुए सरकार के PWD मंत्री ने प्रदेश भर में एक साथ 50 ROB (रेलवे क्रासिंग ब्रिज ) बनाने की बात कही है। 

हर गांव में होगी सड़क
कांग्रेस सरकार हर गांव को सड़क से जोड़ने का काम करेगी। कोई भी गांव बिना सड़क के नहीं रहेगा। सभी गांव तक सड़कों का जाल बिछ जायेगा। 

भाजपा में दम हो तो सरकार बनाकर दिखाए
PWD मंत्री सज्जन वर्मा ने भाजपा के नेताओं और कैलाश विजयवर्गीय को चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा है कि दम है तो ज्योतिष से मुहूर्त दिखवाकर सरकार गिराकर दिखाए। हॉर्स ट्रेडिंग करने में भाजपा माहिर है ये मध्य प्रदेश की सरकार है बंगाल की नहीं।

सभी घोटालेबाज जायेंगे जेल
ईटेंडरिंग घोटाले पर pwd मंत्री ने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने जादूगरी करके अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ई-टेंडरिंग से टेम्परिंग कर घोटाला किया है। इसकी जांच तेजी से की जा रही है। किसी भी घोटालेबाज को छोड़ा नहीं जाएगा। PWD विभाग समेत सभी विभागों में ई-टेंडरिंग जांच तेजी से की जा रही है। मंत्री सज्जन वर्मा ने साफ़ कहा है कि सभी घोटालेबाज जेल जायेंगे।