Loading...
अभी-अभी:

एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले युवक को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

image

Feb 5, 2020

भोपालः एयरपोर्ट राजा भोज की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले युवक योगेश त्रिपाठी ने पुलिस रिमांड के दौरान जमकर उत्पात मचाया। रिमांड के दौरान आरोपी ने अजीब हरकतें कर पुलिसकर्मियों को खूब परेशान किया। वह कभी खूब बोलता तो कभी शांत हो जाता। मंगलवार को स्थानीय पुलिस जब आरोपी की दिमागी जांच कराने के लिए अस्पताल ले जा रही थी, तभी पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। जैसे-तैसे आरोपी को पुलिसकर्मियों ने काबू में किया और अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, उसने यहां भी गांधीनगर थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह सेंगर के हाथ में दांत से काट लिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने एक पुलिसकर्मी के जांघ पर भी काटा और दूसरे की वर्दी फाड़ दी। इसके बाद डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगा कर काबू में किया।

पूछताछ के दौरान आरोपी की हरकतों से पुलिस भी हैरान

बता दें कि आरोपी योगेश रविवार को भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे की दीवार फांद कर परिसर में घुस गया था। यहां उसने हवाईअड्डे से लगे मध्यप्रदेश सरकार के हैंगर की पार्किंग में खड़े राधास्वामी सत्संग के हेलिकॉप्टर अगस्ता एडब्ल्यू- 139 में तोड़फोड़ की। इसके बाद उदयपुर जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट के आगे रनवे पर लेट गया। जब पायलट ने युवक को रनवे पर लेटा पाया तो उसने फौरन एटीएस को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ की टीम रनवे पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। भोपाल पुलिस अभी तक आरोपी से राजा भोज एयरपोर्ट में अवैध रूप से घुसने की वजह नहीं जान सकी है। पूछताछ के दौरान आरोपी की हरकतों से पुलिस भी हैरान है। राज्य की खुफिया एजेंसियां और एटीएस ने आरोपी से जब पूछताछ की, तब उसने कोई भी जानकारी नहीं दी।