Loading...
अभी-अभी:

सतनाः बस मालिक का दफ्तर गिराये जाने से नाराज बस मालिकों ने बसों को किया जाम

image

Dec 21, 2019

वरूण शर्मा - बीते दिन सतना जिला प्रशासन व निगम अमले की संयुक्त कार्यवाही ने बस मालिक का दफ्तर गिराया था, जिस वजह से अब बस मालिक ने अनिश्चितकालीन बसों के पहिये जाम कर दिए हैं। यही वजह है कि कल बस संचालन पूरी तरह से ठप्प रहा। जिस परिसर में सैकड़ों की संख्या में बसों की आवाजाही होती थी, वहाँ सन्नाटा पसरा रहा। सतना से रीवा, पन्ना, छतरपुर, ग्वालियर, भोपाल चारों तरफ की बसों का संचालन नहीं हुआ। यात्री अपना समान अपने कंधों में रखकर पैदल ही अपनी मंजिल की ओर जाते दिखाई दिए। कई यात्री तो सुबह से यही आस लगाए बैठे रहे कि शायद अब कोई बस उनके मुकाम के लिए मिलेगी, लेकिन सुबह से शाम हो गयी, किसी को कोई साधन नहीं मिला। आखिर राहगीर बस मालिक और जिला प्रशासन की बली चढ़ता नजर आया। हैरत की बात है जिस जिला व निगम प्रशासन ने भारी बल लगाकर अतिक्रमण की कार्यवाही को अंजाम दिया, उन्हें इन यात्रियों की सुविधा का जरा भी ख्याल नहीं रहा।

बसों की हड़ताल से यात्री हुए परेशान

ये नजारा है सतना बस स्टैंड का जहाँ 400 से अधिक बसों का संचालन मध्यप्रदेश के अलावा कई प्रदेशों व जिला में होता है। रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों का सफरनामा तय होता है, लेकिन जिला प्रशसन ने बीते दिन एक मेगा बैठक लेकर माफिया राज खत्म करने की ठानी और सुबह से ही बस स्टैंड परिसर पर कहर बनकर टूट पड़े। मानो सबसे बड़ा माफिया परिवहन से जुड़ा है। बस स्टैंड में बस मालिक के दफ्तर को पहले सील किया। फिर शाम ढलने के पहले ध्वस्त कर दिया। जबकि बस मालिक जिला प्रशासन व निगम प्रशासन से न्यायालय की याचिका व तारीख की दुहाई देते रहे, लेकिन जिला व निगम प्रशासन बस मालिकों को माफिया की नजर से देख रहा था। लिहाजा कार्यवाही को अंततः अंजाम दे डाला। बस मालिक के दफ्तर को बेजा कब्जा बताकर ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही के विरोध में बस मालिक ने बेमियादी हड़ताल कर दी। कल जिले के 400 से अधिक बसों के पहिये जाम कर दिए। बस संचालन न होने से इसका खासा असर देखने को मिला यात्री अपनी मंजिल तक पहुंचने को बेचैन दिखा। अपना सामान लेकर पैदल तो कहीं अपने सर पर रखकर जाते नजर आए।