Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः तेज रफ्तार कार असंतुलन बिगड़ने से हुई हादसे का शिकार, दो युवकों की मौके पर मौत

image

Dec 7, 2019

अनिल बैरागी - उज्जैन के चिंतामन बाईपास से राघोपिपलिया होते हुए इंदौर रोड की ओर आ रही तेज रफ्तार कार खान नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी। कार में कुल 5 लोग सवार थे। इनमें से दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने देखकर किया पुलिस को सूचित

उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने आए पांच लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि दर्शन करने के बाद सभी लोग कार में सवार होकर चिंतामन बाईपास से ग्राम राघोपिपलिया होते हुए इंदौर रोड की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान राघोपिपलिया-तपोभूमि के बीच स्थित खान नदी ब्रिज पर कार चालक का संतुलन बिगड़ा और तेज रफ्तार कार ब्रिज पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे खान नदी में जा गिरी। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में मौजूद लोगों को बाहर निकाला, जिसमें अखिलेश और दीपक नाम के दो युवकों की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि तीन गंभीर घायलों को उपचार के लिए इंदौर भेजा गया। वहीं नानाखेड़ा पुलिस ने शवों को पीएम रूम में रखवाया और मृतकों के कपड़ों से मिले मोबाइल से परिजनों का पता कर सूचना दी।