Loading...
अभी-अभी:

जोबट ब्लॉक ​के स्कूल में खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे..

image

Dec 7, 2019

मनीष वाणी : मध्य प्रदेश मॉडल के हर तरफ चर्चे हैं लेकिन यहां की शिक्षा व्यवस्था के क्या हाल है यह बात जोबट ब्लॉक के ग्राम पंचायत पहाड़वा में जाहिर हो जाती है। यहां गर्मी हो या सर्दी या बरसात यहां पढ़ने वाले बच्चों को खुले आसमान के नीचे पढ़ने के अलावा कोई चारा नहीं है ग्राम पंचायत पाडवा के तड़वी फली वह वास्कल फलियां में 2011 में सर्वशिक्षा अभियान के तहत भवन स्वीकृत हुआ था लेकिन आज तक भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है।

जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदर सिंह पटेल का कहना है कि यह बिल्डिंग सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत है और संबंधित सरपंच के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रिकवरी के आदेश जारी किए जा चुके हैं। अधिकारी के इस तरह की बयान बाजी से एक बात साफ जाहिर हो रही है कि उन्हें शिक्षा के अधिकार अधिनियम से कोई सरोकार नहीं है। वहीं स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों का कहना है कि स्कूल के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार बताया जा चुका है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।