Loading...
अभी-अभी:

पन्नाः पन्ना कलेक्टर का भागीरथी प्रयास, किलकिला फीडर के जीर्णोद्धार का काम शुरू

image

Dec 7, 2019

गणेश विश्वकर्मा - प्राचीन समय में पानी की सप्लाई के लिए पन्ना शहर में तीन बड़े तालाब बनवाये गए थे, जो पूरे शहर की प्यास बुझाते हैं। इन तीनों तालाबों को भरने के लिए एक नहर की भी प्राचीन समय में निर्माण करवाई गई थी, जिसे किलकिला फीडर कहा जाता था।

नहर में अतिक्रमण कर मकान बनाने पर घिर आया भीषण जलसंकट

दशकों से इस नहर में अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर लिया और मकान बनवा लिए थे। जिसकी वजह से तालाब में पानी नहीं भर पा रहा था। जिसकी वजह से शहरवासियों को गर्मियों में भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ता था। इस नहर को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। जिसको लेकर पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भागीरथी प्रयास करते हुए आखिरकार इस नहर का काम शुरु करवा दिया है। राज्य शासन को बजट का प्रपोजल भी भेज दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष की बरसात में किलकिला फीडर नहर से शहर के तीनों बड़े तालाबों में पानी भरने लगेगा।