Loading...
अभी-अभी:

खरगोनः समूह लोन लेने के नाम पर महिलाओं से ठगी, अब पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

image

Feb 7, 2020

भूपेंद्र सेन - खरगोन जिले के सनावद नगर मे अनमोल विकास सेवा संस्थान के नाम पर लगभग 40-50 मजदूर पेशा महिलाओं को एक लाख का लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी कर  1600 रुपए वसूल किए। जिसकी शिकायत सनावद थाने में दर्ज हुई थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को तत्काल हिरास्त में लेकर धारा 420, 34 भादवी का प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपी में रोहित सोलंकी निवासी जाजम खेड़ीधार, महेंद्र कुशवाह आकाश नगर एवं अरविंद शर्मा बड़वानी को गिरफ्तार किया। जिनके द्वारा महिलाओं के साथ ठगी की गई थी।

पुलिस ने तीनों आरोपियों से की पूछताछ

क्षेत्र के आनंद वर्मा ने आरोपियों को उनके असली दस्तावेज दिखाने को कहा, जो वह नहीं दिखा सके। इन गतिविधियों को देख क्षेत्रवासियों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा निवासी कपिल पटेल जो कि स्वयं को अधिमान्य पत्रकार बताता है, उसके द्वारा ही यह षड्यंत्र रचा गया और जालसाजी की गई है। फिलहाल सनावद पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश एवं जांच जारी है।