Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूट : पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण, रोजगार सहायक की लापरवाही उजागर

image

Mar 3, 2020

रामनरेश श्रीवास्तव : चित्रकूट क्षेत्र में मझगवां जनपद के चंदई गांव के ग्रामीण पेयजल के संकट से जूझ रहे हैं, 2 माह पहले इलेक्ट्रिक मोटर जल गई थी मगर न तो अभी तक मोटर बनी और न ही वाटर सप्लाई चालू हो सकी। इस मामले में पीएचई और जनपद पंचायत के अधिकारी कितने लापरवाह हैं यह आप चंदई गांव में देख सकते हैं। चंदई गांव के ग्रामीण और महिलाएं डिब्बे बाल्टी लेकर गांव के एक छोर से दूसरे छोर तक दिन भर चक्कर लगाते हैं और पीने का पानी तलाशते हैं। गांव में यह हालात 2 माह से लगातार बने हुए हैं क्योंकि पेयजल टंकी से वाटर सप्लाई बंद है और जिम्मेदार अधिकारी इतने लापरवाह है कि जली हुई मोटर को ठीक कराकर वाटर सप्लाई चालू कराने की जरूरत तक महसूस नहीं कर रहे हैं। 

पीएचई के अधिकारी जनपद पंचायत के अधिकारियों पर दोषारोपण मढ़ रहे हैं तो वहीं जनपद के अधिकारी जीआरएस की लापरवाही बता रहे हैं, लेकिन इन सब की लापरवाही का खामियाजा भोले-भाले ग्रामीण भुगत रहे हैं।  अधिकारियों का कहना है कि चंदई के रोजगार सहायक की लापरवाही से वॉटर सप्लाई चालू नहीं हो पा रही, लेकिन अब देखना ये है कि पानी के लिए भटक रहे ग्रामीणों की प्यास आखिर कब बुझती है।