Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेसियों ने पानी की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन, इंदौर नगर निगम की सजाई अर्थी

image

Jun 2, 2018

पेट्रोल डीजल की कीमतों पर सरकार को घेरने के बाद कांग्रेसी शहर में हो रही पानी की समस्या को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं इंदौर में पानी की समस्या को लेकर कांग्रेसी जनता को साधने में लगे हैं लगातार दूसरे दिन कांग्रेसियो ने निगम के चार झोनल ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। राजमोहल्ला, सुभाष नगर झोन और पढ़रीनाथ झोन पर प्रदर्शन कर झोनल ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया वहीं सुभाष नगर झोन पर नगर निगम की अर्थी सजाकर मातम मनाया और बीजेपी के नेताओं पर पानी की कालाबाजारी का भी आरोप लगाया है।

दरअसल भीषण गर्मी के चलते इंदौर में लगातार शहरवासी पीने के पानी की किल्ल्त झेल रहे हैं नर्मदा नदी के गिरते जल और लगातार क्षेत्रों में सूख रहे बोरिंग के कारण शहरवासी घंटो लाइन में लगकर पीने के पानी की जुगाड़ लगा रहे हैं वहीं चुनावी साल को लेकर कांग्रेस भी पानी की समस्या को लेकर सरकार को घेरती नजर आ रही है और लोगों से जुड़ रही है इसी को लेकर कांग्रेसियों ने लगातार दूसरे दिन भी तीन झोनल ऑफिसों का घेराव कर प्रदर्शन किया और पानी की समस्या दूर करने की मांग की है।

सुभाष नगर झोन पर तो कांग्रेसियो ने जनता के साथ नगर निगम की अर्थी सजाई और मातम मनाया और बीजेपी नेताओं पर पानी की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता आशुतोष पाण्डे ने बताया की परदेशीपुरा क्षेत्र में लोग पानी के लिए त्राहि माम कर रहे है भीषण गर्मी हो या फिर रात घंटो इन्तजार करने के बाद सिर्फ पीने के पानी की जुगाड़ लग पा रही है पानी की समस्या को लेकर नौकरीपेशा आधी रात को पानी के लिए भटकने पर मजबूर है और वहीं बीजेपी के नेता पानी की कालाबाजारी कर रहें है।