Loading...
अभी-अभी:

डबराः गहोई वैश्य नवयुवक मण्डल के शपथ ग्रहण समारोह में सहकारिता मंत्री की बयानबाजी

image

Oct 13, 2019

सतीश दुबे – नगर में गहोई वैश्य नवयुवक मण्डल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिह भी उपस्थित रहे। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए अनोखा बयान दिया है। मंत्री गोविन्द सिंह ने सहकारिता विभाग में हुए भ्रष्टाचार के मामले में दोषियों पर कार्यवाही की बात पर कहा कि मेरे पास कोई जादू का पिटारा नहीं है। हुड़ुकचुल्लू नहीं है कि बटन दबाया और सब साफ। सभी मामलों की जांच चल रही हैं, कार्यवाही हो रही है, एफआईआर करा रहा हूं। जिन लोगों पर आरोप सिद्ध हुए है, उन्हें जेल पहुँचा रहा हूं।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर साधा निशाना

वहीं सिंधिया के किसान कर्ज माफी न होने वाले बयान पर अपनी सहमति जताई और कहा, ये सच्चाई है, किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ है लेकिन इसकी वजह इंद्रदेव का गुस्सा है। अधिक बारिश होने से जो नुकसान हुआ है, केम्पों में जो लोग रह रहे हैं, पहले उनकी व्यवस्था करनी हमारी प्रथमिकता है। वहीं कर्ज माफी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज पूरा खजाना खाली छोड़कर गए। देश में मोहम्मद गजनबी आया था, उसने फिर भी देश पर थोड़ा रहम किया था। शिवराज तो उसके ग्रांडफादर निकले। खजाने में कुछ नहीं छोड़ा। साथ ही कहा कि भाजपा भ्रम फैला रही है, आप भाजपा की बातों में न आए। कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है।