Loading...
अभी-अभी:

दमोह में फूड पॉयजनिंग का बड़ा मामला, एक ही परिवार के 11 लोग बीमार

image

Oct 13, 2019

प्रशांत चौरसिया : एमपी के दमोह जिले में फ़ूड पॉयजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है। जब दूषित मावा के लड्डू खाने से एक ही परिवार के ग्यारह लोग बीमार हुए है। इन लोगों में सात बच्चे है जबकि दो महिलायें और दो पुरुष भी पॉयजनिंग का शिकार हुए है। मामला दमोह जिले के लखनपुर का है जहाँ के यादव परिवार में शरद पूर्णिमा के मौके पर महिलाओं ने पूजन के लिए मावा से बनने वाले लड्डू बनाये थे और रात में पूजा के बाद इन लड्डुओं का प्रसाद घर में बांटा गया लेकिन ये पता नहीं था की जिस मावा से लड्डू बनाये गए वो जहरीला था। 

प्रसाद खाते ही एक एक कर बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी और फिर घर की दो महिलायें और पुरुष भी इसी तरह शिकार हुए। बड़े परिवार में एक साथ ग्यारह लोगों के बीमार होने के बाद देर रात उन्हें दमोह के जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टर उनका इलाज कर रहे है। डॉक्टरों के मुताबिक़ दो बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर थी लेकिन इलाज के बाद अब सबकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। पीड़ित परिवार के मुताबिक़ उन्होंने अभाना से ये मावा लिया था और उसी की वजह से ये सब हुआ। फिलहाल मध्यप्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच जहरीले मावे की वजह से हुई इस घटना के बाद कहीं ना कहीं प्रशासनिक अमले की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगे है ।