Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष पद को लेकर कोर्ट कर सकता है तीन विभागों पर अवमानना के तहत कार्रवाई

image

Dec 18, 2018

विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष पद को लेकर प्रमुख सचिव उद्योग, प्रमुख सचिव पर्यटन और सांस्कृति मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। साथ ही कोर्ट ने सख्त लहजें में कहा है कि क्यों न तीनों विभागों पर अवमानना के तहत कार्रवाई की जाएं। 

दरअसल ग्वालियर के मेला प्रधिकरण करीब एक दशक से अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति नही हो रही है। ऐसे में कोर्ट में एक जनहित लगाई गयी थी। जिसमें कहा गया था कि राजनीति के पेंच में ग्वालियर का व्यापार मेला फंस गया है। जिसके कारण अध्यक्ष पद की नियुक्ति नही हो पा रही है। साथ ही 110 साल पुराना मेला भी अपना वैभव खोता जा रहा है। ऐसे में हाईकोर्ट ने मेला प्रधिकरण के अध्यक्ष की नियुक्ति करने के आदेश अप्रेल महीने में दिए थे। लेकिन जब हाईकोर्ट के आदेश का पालन नही हुआ है, तो याचिकाकर्ता ने फिर से अवमानना याचिका दायर की। जिस पर कोर्ट ने सभी पक्षकारों को नोटिस जारी करके कड़ी फटकार लगाई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी।