Loading...
अभी-अभी:

दमोहः सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ नाराज वोटरों ने किया मतदान बहिष्कार

image

May 7, 2019

आकिब खान- प्रदेश के दूसरे चरण में रनेह के कौशलपुर में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार। मौके पर नहीं पहुंचे जिम्मेदार।

प्रदेश के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की 7 सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान पोलिंग बूथों के बाहर लाइन में लगे मतदाताओं में गजब उत्साह देखने को मिला। वहीं कई मतदान केंद्र ऐसे भी थे जहां सन्नाटा पसरा दिखा। वोटरों में नेताओं को लेकर नाराजगी थी जिसकी वजह से उन्होंने चुनाव का बहिष्कार कर दिया।

पोलिंग बूथ नंबर 144 पड़ा रहा सूना

ऐसा ही एक नजारा रनेह ब्लाक के कौशलपुर गांव में देखने को मिला। यहां के पोलिंग बूथ नंबर 144 में समाचार लिखे जाने तक एक भी मतदाता नहीं आया। पोलिंग बूथ के अधिकारियों ने बताया, हम सुबह से यहां बैठे हैं लेकिन कोई मतदान करने नहीं आया।

उधर, नेताओं से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। लोगों ने बताया कि गांव में ज्यादातर किसान परिवार रहते हैं लेकिन यहां आने जाने के लिये सुगम रास्ता नहीं है। ग्रामीणों को बारिश के मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने ऐसे में मतदान न करने का फैसला किया है। दमोह जिले की लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रताप सिंह लोधी और बीजेपी के प्रहलाद पटेल के बीच मुकाबला है।

मौजूदा सरकार ने भी गांव में कोई काम नहीं कराया

ग्रामीणों ने यहां सड़क न बनने पर नेताओं से नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने भी गांव में कोई काम नहीं कराया। 750 मतदाताओं वाले इस गांव में अभी तक किसी ने मतदान नहीं किया। वहीं हमारी टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बात की और गाव का हाल जाना तो स्थिति काफी भयावह और चौंकाने वाली नजर आई। यहां ना ही ग्रामीणों के लिये पीने योग्य साफ पानी की व्यवस्था है और ना ही आवाजाही के लिए सड़क। ग्रामीणों का हाल बेहाल है। बारिश के मौसम में खस्ताहाल सड़क होने की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। महिला डिलेवरी हो तो अस्पताल पहुंचने तक का साधन उपलब्ध नहीं हो पाता है। वहीं ग्रामीणों को मनाने भाजपा विधायक पीएल तंतवाय जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल पहुंचे, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी से लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाता है तब तक हम वोट नहीं करेंगे।