May 22, 2018
देवास जिले के कन्नौद में डॉक्टर के साथ गाली गलोच कर अपशब्द बोलकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने व धमकाने के मामले में FIR दर्ज नहीं करने पर जिले के समस्त डॉक्टरों व स्टाफ सहित काम बंद कर धरने पर बैठकर हड़ताल कर दी।
स्वास्थ्य सेवाएं पड़ी ठप
जिले के समस्त डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर देवास जिले के प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे समस्त स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई अस्पतालों से मरीज बिना इलाज के बैरंग लौटे।
अपशब्दों का प्रयोग कर किया दुर्व्यवहार
दरअसल मामला शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे का है जब सिविल अस्पताल कन्नौद में दुर्घटना में घायल की मौत होने पर 108 द्वारा एक व्यक्ति को लाया गया था जहां डॉक्टर अनिल धनगर ने जांच के पश्चात मौत होना बताया था डॉक्टर पीएम की कार्रवाई कर रहे थे कि कलवार के सरपंच नरेंद्र कंसल ने डॉक्टर अनिल धनगर सहित स्टाफ के साथ गाली-गलौज चालू कर दी और अपशब्दों का प्रयोग कर दुर्व्यवहार किया।
आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग
उक्त सरपंच नरेंद्र कंसल के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए पूरा सिविल स्टाफ सहित कन्नौद पुलिस थाने पर गया लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी FIR दर्ज नहीं की और आवेदन लेकर चलता कर दिया कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज समस्त मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों एवं डॉक्टरों ने स्टाफ सहित यहां पर जिला पंचायत में आए जिले के प्रभारी सुरेंद्र पटवा को ज्ञापन देकर शीघ्र अति शीघ्र आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन पर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।