Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः चुनाव का वहिष्कार, 60 साल बाद भी नहीं मिला ज़मीन का पट्टा

image

Mar 16, 2019

इलयास खान- रायसेन जिले की तहसील सुल्तानपुर के ग्राम पंचायत हिनोतिया में ग्रामीणों ने ज़मीन के पट्टे साठ साल बाद भी ना मिलने से रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मोदी और कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाए  और कलेक्टर को  ज्ञापन सौंपा।

अब सरकार इन ग्रामीणों से भूमि खाली करने को कह रही

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें 60 साल पहले यहां पर स्थापित किया गया था, मगर आज तक हमें ना तो मुआवजा मिला और ना ही  ज़मीन का मालिकाना हक। लगभग 360 एकड़ ज़मीन पर यह ग्रामीण 60 साल से रह रहे हैं और गुजर बसर करके अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। इनका कहना है कि सन 70 से आज तक जो भी सरकार आई हम गरीबों के साथ धोखा ही किया है। इन 60 सालों में आश्वासन तो मिला, लेकिन पट्टे आज तक नहीं मिले।  अब सरकार हमसे भूमि खाली करने को कह रही है। ये गरीब किसान इसी भूमि से अपने परिवार का पेट पालते हैं। इनके पास पेट भरने का यही एक सहारा है। किसानों को ना कोई नोटिस दिया गया और ना कोई जानकारी, अचानक ही सरकार ने पटवारी को भेज चालीस एकड़ ज़मीन पर  बियर हाउस बनाने की तैयारी कर डाली।

इन ग्रामीणों की 40 एकड़ ज़मीन पर बनाया जा रहा है बियर हाउस

अब प्रशासन ज़मीन खाली करवा रहा है, और 40 एकड़ ज़मीन पर  बियर हाउस बनाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है ऐसे में हम अपने बच्चों को लेकर आखिर सिर छुपाने कहां जाएं। एक तरफ तो सरकार गरीबों को आवास और रोज़गार देने की बात करती है, दूसरी तरफ हमें अपनी भूमि और घर से बेदखल किया जा रहा है। ये कौन सा इंसाफ है।  इसके विरोध में इकट्ठा होकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर, विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का कहना है कि हम पच्चीस सौ वोटर हैं। हमे इंसाफ नहीं मिला तो हम सब किसान लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और उग्र आंदोलन कर सड़कों उतर आएंगे।