Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः रोजाना 3 से 4 हजार बकायादार विद्युत उपभोक्ताओं के कट रहे कनेक्शन

image

Mar 29, 2018

इंदौर। जिले में लगातार बकायादारों पर कार्रवाई की जा रही है। इंदौर में तकरीबन 33 से अधिक जोन हैं, और सभी में बकायादारों से वसूली को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक जोन में रोजना वसूली की जा रही है।

रोजाना एक से दो करोड़ रुपयों का रेवेन्यू कर रहे वसूल...

यदि बात इंदौर की करें तो रोजाना तीन से चार हजार बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, और रोजाना एक से दो करोड़ रुपयों का रेवेन्यू विधुत वितरण कम्पनी वसूल कर रही है।

वहीं मार्च महीने की बात करें तो इस साल तकरीबन 128 करोड़ से अधिक की राशि  विधुत वितरण कम्पनी की टीम इंदौर शहर से वसूलेगी।  वहीं यदि पिछले साल के मार्च महीने  की बात की जाए तो इसमें तकरीबन 80 करोड़ रुपया विधुत वितरण कम्पनी ने वसूला था, जो कि इस साल मार्च के महीने में काफी बढ़ गया है। इस साल मार्च के महीने में तकरीबन 40 प्रतिशत  अधिक का रेवेन्यू  विधुत वितरण कम्पनी को मिला है, और अभी तीन दिन और विधुत वितरण कम्पनी के पास हैं, जिसके कारण विधुत वितरण  कम्पनी के  रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

इनका कहना है...

वहीं विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारी ने बताया कि इन बकायादारों में कई शासकीय कार्यालय भी शामिल हैं, जिसमें पुलिस थानों के साथ ही सरकारी बिल्डिंग और अन्य विभाग भी शामिल हैं, और  समय समय पर इन विभागों पर भी वसूली को लेकर कार्रवाई की जाती है। वहीं इन विभागों का जो रेवेन्यू  है वह साल के अंत में आता है, जिसके कारण  कई बार  टेली करने में भी कई समस्याएं आती हैं।

फ़िलहाल इस बार इन विभागों को भी एक साल पहले ही नोटिस दे दिए हैं, और जल्द से जल्द पैसा जमा करने की बात भी कह दी है, और इन विभागों से भी तकरीबन 2 से तीन करोड़ की वसूली आसानी से होने की उम्मीद है।