Loading...

राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों की परेड टुकड़ी को मिला तृतीय स्थान

image

Jan 28, 2020

भोपाल : गणतंत्र दिवस केशामिल विभिन्न परेड टुकड़ियों में इस वर्ष भूतपूर्व सैनिकों की परेड टुकड़ी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस टुकड़ी के परेड कमाण्डर ले. कर्नल कपिल भामा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी शहडोल तथा टुआईसी आनरेरी केप्टन बी.आर. राना कल्याण संयोजक होशंगाबाद थे। परेड टुकड़ी में केप्टन राना विगत 11 वर्षों से निरंतर भाग ले रहे हैं और इस वर्ष 65 वर्षीय नायब सूबेदार अमोल परिहार ने भी पूरे जोश से परेड में भाग लिया।

संचालक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अरुण सहगल (से.नि.) ने परेड टुकड़ी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की लगन और परिश्रम से परेड टुकड़ी को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि भारतीय सेना की ड्रिल एवं ट्रेनिंग को दर्शाती है। ब्रिगेडियर सहगल ने परेड टुकड़ी में शामिल पूर्व सैनिकों को प्रशस्ति-पत्र एवं शील्ड भी प्रदान की।