Loading...
अभी-अभी:

चांदपुर के दौरे पर पहुंचे मंत्री आरिफ अकील, आरा मिलों के लिये चांदपुर की भूमि पर जल्द बाउण्ड्री-वॉल बनाने के दिये निर्देश

image

Jan 28, 2020

भोपालः सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री आरिफ अकील ने आरा मिलों के लिये चयनित चांदपुर की भूमि पर जल्द बाउण्ड्री-वॉल बनाने के निर्देश दिये हैं। मंत्री अकील ने कल चांदपुर में मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री अकील ने रहवासियों को विस्थापित करने और अतिक्रमणकारियों को हटाने के निर्देश दिये। मंत्री  आरिफ अकील ने चांदपुर में रहवासियों से चर्चा की और पानी के इंतजाम के लिये पीएचई के अधिकारियों को बोर कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चांदपुर में स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने चांदपुर भूमि का नक्शा भी देखा। आरा मिल्स के अध्यक्ष ने आरा मिलों की सूची उपलब्ध करवाई।

प्रस्ताव भारत सरकार स्तर पर अनुमोदन के लिये विचाराधीन

उल्लेखनीय है कि आरा मिल्स के क्लस्टर के लिये ग्राम चांदपुर में 30 एकड़ भूमि पर भारत सरकार की एमएसएमई सीडीपी योजनांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिये लघु उद्योग निगम को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त कर परियोजना तैयार कर भारत सरकार को भेजी गई है। प्रस्ताव भारत सरकार स्तर पर अनुमोदन के लिये विचाराधीन है। शहर में कार्यरत सभी आरा मशीनों एवं टिम्बर व्यापारियों का विस्थापन किया जाना है। साथ ही, नये औद्योगिक क्षेत्र में भूखण्ड विकसित किये जायेंगे। भोपाल टिम्बर मर्चेंट एण्ड सॉ मिल्स ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष बदर आलम ने 86 आरा मशीन संचालक और 32 चिरान व्यापारियों की सूची भी प्रस्तुत की है। मंत्री अकील के साथ बैठक में प्रमुख सचिव एम.एस.एम.ई मनु वास्तव, संभागायुक्त मती कल्पना वास्तव, अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन  आशीष सक्सेना मौजूद थे।