Loading...
अभी-अभी:

जय किसान कर्ज माफी योजना में फर्जीवाड़ा का खुलासा, अपात्र किसान भी ले रहे योजना का फायदा

image

Jan 29, 2019

अरविंद दुबे : जय किसान कर्ज माफी योजना में किया गया फर्जीवाड़ा अब सामने आने लगा हैं। जबलपुर जिले में इस योजना के तहत एक दर्जन से ज्यादा ऐसे किसान है जिन्होंने नियम विरुद्ध तरीके से कर्ज लिया है कुछ मामले ऐसे भी सामने आये है जिसमे किसानो के नाम पर अन्य लोगो ने फर्जी तरीके से कर्ज ले लिया है। ऐसे फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुया जब कलेक्टर छवि भारद्वाज ने जय किसान योजना के तहत कर्ज माफी के लिए तैयार की गयी सूची का सत्यापन किया।

बता दें कि जबलपुर जिले में कुल अस्सी हजार किसानो ने जय किसान कर्ज योजना के तहत कर्ज लिया है, इनमे से छियासठ हजार किसानो ने कर्ज माफी के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया है इन आवेदनों की जांच करने पर एक दर्जन से ज्यादा ऐसे मामले सामने आये है जिनमे किसानो की ऋण पुस्तिका पर दूसरो ने कर्ज ले लिया है। कुछ मामले ऐसे भी सामने आये है जिनमे इस योजना के अपात्र भी कर्ज ले चुके हैं। ऐसे मामले सामने आने पर कलेक्टर छवि भारद्वाज ने सभी एसडीएम को इस योजना के तहत कर्ज लेने वाले किसानो के दस्तावेजो की तीन दिन के अन्दर जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं।

इस आदेश के तहत काम में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने तीन नोडल अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए उनकी वेतन वृद्दि को भी रोक दिया है, सोमवार को की गयी इस कार्यवाही से पूरे कलेक्टर कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बनी हुयी है। कलेक्टर छवि भारद्वाज के कड़े रुख की वजह से फर्जी तरीके से कर्ज लेने वाले दहशत में हैं ऐसा माना जा रहा है की इस जांच के बाद बहुत बड़े स्तर पर किया गया घोटाला सामने आयेगा।