Loading...
अभी-अभी:

सिवनीः स्कूल के कमरे में बैटरी नुमा चीज में विस्फोट, 3 बच्चे घायल,1 की हालत गंभीर

image

Oct 21, 2019

राजेन्द्र तरवरे - मध्य प्रदेश के सिवनी में एक प्राइमरी स्कूल में बैटरीनुमा चीज़ में विस्फोट होने से तीन बच्चे घायल हो गए। घटना सिवनी के छपारा ब्लॉक के मटामा प्राइमरी स्कूल की है। बताया जा रहा है कि छपारा के प्राइमरी स्कूल के क्लास रूम में बच्चे किसी बैटरीनुमा चीज़ से खेल रहे थे, तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जांच कर रही है।

छपारा पुलिस और एफएसएल टीम सहित प्रशासनिक अमला मौके पे पहुंचा

घटना के वक्त स्कूल में पालक शिक्षक संघ के चुनाव चल रहा था, इसलिए शिक्षक उसमें व्यस्त थे। तभी सबने एक विस्फोट की आवाज सुनी। जैसे ही शिक्षक मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बच्चे खून से लथपथ हैं। इसके बाद बच्चों को पहले छपारा अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिवनी अस्पताल रेफर किया गया। तीन घायल बच्चों में एक की हालत गंभीर है। दो बच्चों को सिर, हाथ और सीने में चोट लगी है। घायल बच्चों के मुताबिक वो बैटरी से बल्ब जलाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया। मौके पे पहुंचे एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुसे के मुताबिक विस्फोट किसी बैटरीनुमा चीज़ से हुआ है। इस घटना के बाद बड़ा सवाल ये है कि आखिर स्कूल के क्लासरूम में बच्चों के हाथ में बैटरीनुमा चीज़ आई कैसे। बहरहाल पुलिस और एफएसएल की टीम इन सारे सवालों के जवाब ढूंढने में जुटी हुई है।