Loading...
अभी-अभी:

मेघनगरः बिजली की बाधित आपूर्ति को लेकर नाराज किसान, विद्युत कार्यालय पहुंच सरकार के विरोध में लगाए नारे

image

Nov 23, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा - पश्चिमी मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ जिला में इन दिनों लाइट कटौती बढ़ती ही जा रही है। पूर्व में हुई भारी बारिश और अतिवृष्टि से किसान की चिंता की लकीरें फसल बर्बादी के कारण बड़ी है लेकिन अब रबी की मुख्य फसल के टाइम बिजली कटौती होने से किसानों की मुसिबत ओर बढ़ रही है। लगातार बिजली कटौती होने के विरोध में मेघनगर के ग्राम अगराल के कई किसान मेघनगर के विद्युत ऑफिस पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत विभाग और कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे और आंदोलन एवं रोड़ चक्काजाम की चेतावनी दी।

किसानों ने चक्का जाम करने की कही बात

किसानों के मायूस चहरे से पर आंसूभरी आंखे उनकी बेबसी और लाचारी को प्रकट करती है। पूर्व में हुई लगातार भारी बारिश से फसलें बर्बाद हो गई हैं। अब किसान की निगाहें आने वाली रबी की फसल पर टिकी हुई हैं। लगातार हो रही बिजली कटौती व बेहतर क्वालिटी की विद्युत प्रदाय न होने पर ग्रामीण किसानों ने मेघनगर एम.पी.बी.कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया एवं सरकार विरोधी नारे भी लगाए। ग्रामीण किसानों ने चेतावनी भी दी है यदि 24 घंटे में विद्युत प्रदाय ठीक नहीं किया गया तो किसान सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे।

वोल्टेज न मिलने पर किसानों के कई पंप और मोटरे भी जली

किसानों का आरोप है कि कांगेस सरकार आने के बाद 12 घंटे विद्युत मिलने वाली लाइट अब 1 भी नहीं मिल पा रही है। बिजली बिल ऑफ तो दूर लगातार विद्युत कर्मचारियों बड़े लाइट बिल भरने की बात कह रहे हैं। किसानों के कंधे के सहारे  सत्ता में आई कांग्रेस  सरकार व उनके जनप्रतिनिधि विधायक एवं प्रभारी मंत्री व संबंधित विभाग के कर्मचारी किसानों का फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझते ऐसे में क्या कमलनाथ इन किसानों का दर्द समझ पाएंगे आने वाले दिन में स्थिति साफ हो जाएगी।