Loading...
अभी-अभी:

जिला न्यायालय में पदस्थ महिला क्लर्क संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

image

Dec 5, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के जिला न्यायालय में पदस्थ महिला क्लर्क संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। वह सुबह दफ्तर आई थी और दोपहर में अचानक गायब हो गई। दफ्तर में ही वह अपना बैग छोड़ गई, जिसमें एक पत्र मिला है। पत्र में उसने पड़ोसी से प्रताड़ित होने का जिक्र किया हैं। पत्र के मुताबिक, पड़ोसी ने उसके आपत्तिजनक वीडियो, फोटो खींच लिए थे। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर आरोपी एक साल से ज्यादती कर रहा था और जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था। पत्र के आधार पर इंदरगंज पुलिस ने पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म और धमकाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है, लेकिन फिलहाल उसका कुछ पता नहीं लगा है। वह खुद गई है या उसे आरोपी अपने साथ जबरन ले गया, यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

जिला न्यायालय में क्लर्क है युवती
दरअसल मुरैना जिले की रहने वाली एक युवती जिला न्यायालय में क्लर्क हैं, वह रोज मुरैना से ग्वालियर के लिए अप डाउन करती है। मंगलवार सुबह वह अपने भाई के साथ ग्वालियर के लिए निकली थी। वह अपने दफ्तर पहुंची। भाई दफ्तर परिसर में ही बैठ गया। दफ्तर से वह 5 बजे छूटती थी, लेकिन 5.30 बजे तक जब बाहर नहीं आई तो भाई देखने गया। यहां वह गायब थी। जबकि उसका बैग वहीं रखा था। उसने बैग देखा तो उसमें एक पत्र लिखा था। पत्र में उसने सुरेंद्र यादव  पर प्रताड़ित  किए जाने की बात लिखी थी। इसके बाद युवती का भाई मुरैना गया और अपने पिता को लेकर आया। रात में इन लोगों ने इंदरगंज थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। युवती का मोबाइल बंद है। बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कुछ स्पष्ट नहीं है। अब आफिस के अंदर के फुटेज पुलिस निकाल रही है। पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वह गायब मिला।

युवती ने लिखा पत्र
बता दें कि युवती ने पत्र में लिखा है कि सुरेंद्र यादव निवासी मुरैना ने उससे दोस्ती की। फिर जब वह ग्वालियर आती थी तो उसके साथ आया। यहां उसके साथ फोटो खींच ली। उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली और कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली। इसके जरिये वह एक साल से ज्यादती कर रहा था। वह जबरन शादी का दबाव बना रहा था। शादी करने से इनकार करने पर पिता और भाई को गोली मारने की धमकी दे रहा था। युवती ने यह भी लिखा है कि अगर उसके साथ कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार सुरेंद्र यादव ही होगा।