Loading...
अभी-अभी:

कैलाश विजयवर्गीय का दिग्गी राजा पर पलटवार कहा, चिदंबरम को निर्दोष बताकर न्यायपालिका पर प्रश्नचिन्ह लगाना गलत है...

image

Dec 5, 2019

दीपिका अग्रवाल : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पी. चिदंबरम को क्लीन चिट देने के बयान पर पलटवार किया है। विजयवर्गीय का कहना है कि देश के पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के मामले में जो शिकायत हुई थी, उसमें न्यायपालिका के आदेश पर फिर से जांच की जा रही है। फिलहाल पी. चिदंबरम को कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है, लेकिन पी. चिदंबरम को निर्दोष बताकर कार्रवाई को गलत ठहराकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता न्यायपालिका पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं, जो कि गलत है।

मीडिया से चर्चा के दौरान कही ये बात
कैलाश विजयवर्गीय इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। प्रदेश में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह की प्रतिमा के विवाद मामले में भी कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश सरकार की कवायद को गलत बताया है। बकौल विजवर्गीय शहीद चंद्रशेखर आजाद देश की धरोहर है और उनका अपमान करके किसी और को सम्मान देना सही नहीं है| सरकार को इस दिशा में अपना फैसला बदलना चाहिए।

पूरी दुनिया में मंदी का दौर
वहीं देश में आर्थिक मंदी और युवाओं की बेरोजगारी के मामले पर भी विजयवर्गीय ने सफाई दी है और कहा कि इस समय पूरी दुनिया में मंदी का दौर है। केंद्र सरकार मंदी को कम करने की दिशा में लगातार कवायद कर रही है। केंद्र सरकार के प्रयास को सराहनीय बताते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार के प्रयासों से ही देश में मंदी का असर ज्यादा नजर नहीं आ रहा है। देश में मंदी कम हो, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास करती रहेगी।