Loading...
अभी-अभी:

पांच दिवसीय शासकीय और अशासकीय बैंक की हड़ताल से आम जनता परेशान

image

Dec 21, 2018

विकास सिंह सोलंकी - शुक्रवार से पांच दिवसीय बैंक की हड़ताल के बाद में जहां आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं 11 वें वेतन को लेकर शासकीय और अशासकीय बैंकों की हड़ताल से पूरे काम पर भी असर पड़ा है जिससे व्यापार पर भी खासा इसका असर पड़ा है इंदौर सही पूर्व मध्यप्रदेश व अन्य शहरों में शुक्रवार को बैंकों की हड़ताल के बाद आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

11 वां वेतन को लेकर हो रही हड़ताल

वहीं बैंक कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें 11 वां वेतन दिया जाए जिसकी लंबे समय से वह मांग कर रहे थे मध्य प्रदेश में करीब चार लाख बैंक कर्मचारी है  बैंक कर्मचारियों द्वारा चेतावनी दी है कि जल्दी हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे और इसका असर पूरे प्रदेश और देश भर में देखने को मिलेगा।

आम जनता को हो रही परेशानी

वहीं कारोबार से जुड़े व्यापारी एवं आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है व्ही अपनी मांगो को लेकर बैंक अधिकारी और कमर्चारीयो ने राजवाड़ा स्तिथ एसबीआई ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया इस दौरान बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी और कर्मचारी हाथो में तख्तियां लेकर पहुंचे और हम सब एक हे 11 वा वेतनमान लागु हो के नारे लगाए।