Loading...
अभी-अभी:

किसानों का चुनाव रिटर्निंग अधिकारियों पर आरोप, अपात्र प्रत्याशियों को बता रहे पात्र

image

Dec 21, 2018

सुशील सलाम : कांकेर जिले के पखांजूर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के निर्वाचन पर सदस्यों ने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। मामला पिछले साल पखांजूर आदिम जाति सहकारी समिति के संचालक समिति के निर्वाचन में जो सदस्यों ने चुनाव लड़ा उसमे से कुछ सदस्यों पर आरोप है कि कुछ सदस्य समिति से डिफाल्टर हैं तो कुछ सदस्य बिना ऋणी चुनाव लड़ एवं जीत कर समिति के सदस्य बन गए थे। 

सुखरंजन माझी एवं कई किसानों ने आरोप लगाया है कि समिति के चुनाव में शाखा प्रबंधक एवं चुनाव रिटर्निंग अधिकारी से साठ गांठ कर अपात्र प्रत्याशी को कागजो में पात्र दर्शाकर चुनाव लड़ने में सहयोग किया। जबकि नियमित रूप से वहीं सदस्य चुनाव लड़ सकता है जो संस्था का नियमित सदस्य हो एवं संस्था से ऋणी हो। सुखरंजन माझी एवं कुछ किसानों ने जिला कलेक्टर से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यबाही करने का मांग किया है। 

माझी का कहना है कि जो किसान संस्था का नियमित सदस्य हैं एवं नियमित ऋणी हैं उसे ही चुनाव लड़ने का हक है और वही सदस्य ही किसानों के हित में काम करेगा। वहीँ जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत करने पर तुरंत ही जाच टीम गठित कर पखांजूर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में भेजा है जहाँ पर चुनाव से संबंधित सारे दस्तावेज की जाच के लिए अधिकारी ने संबंधित सभी दस्तावेज की कॉपी जिला जाच टीम के सामने प्रस्तुत किया।