Loading...
अभी-अभी:

शुजालपुरः बारिश से उफान पर आई जमधड नदी में बाइक सहित बहे दो युवक

image

Aug 10, 2019

संतोष राजपुत- बारिश से उफान पर आई शुजालपुर की जमधड नदी में भीलखेड़ी की पुलिया पर पानी होने के बाद भी पुल पार कर रहे बारिश से उफान पर आई शुजालपुर की जमधड नदी में गए। पुल पर तैनात पुलिस आरक्षक ने नदी में कूदकर एक युवक को बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक बाइक के साथ ही बह गया, जिसकी तलाश जारी है। शुजालपुर से कालापीपल की ओर जाने वाले मार्ग पर भीलखेड़ी के समीप बनी पुलिया के ऊपर पानी बहने से यहाँ आरक्षक राजकुमार आवाजाही रोकने के लिए तैनात था। शाम करीब 4 बजे कालापीपल से डिस्कवर बाइक से शुजालपुर आ रहे कपिल जाटव व रोहित जाटव को पुलिसकर्मी ने पुल पार करने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने।

आरक्षक ने अपनी जान जोखिम में डाल एक युवक को बचाया तथा गीली वर्दी में 4 घंटे तक ड्यूटी निभाता रहा

बहाव तेज होने से दोनों युवक बाइक के साथ नदी में जा गिरे। घटना देख आरक्षक राजकुमार नदी में कूद गया और समीप ही खड़े ग्रामीण दौलत सिंह ने भी नदी में छलांग लगा दी। दोनों ने मिलकर रोहित पिता कैलाश जाटव को जैसे-तैसे नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन कपिल पिता जगदीश जाटव निवासी वृंदावन कॉलोनी कालापीपल नदी में बह गया। नदी में बहे कपिल जाटव की 2 माह पहले ही शादी हुई थी। वह बाइक से साथी रोहित जाटव को खेल प्रशिक्षण केंद्र साई में सिलेक्शन होने पर शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आ रहा था। घटना के बाद एसडीआरएफ टीम के देरी से आने पर बचाव कार्य देर से शुरू हुआ। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस आरक्षक राजकुमार के साहस की तारीफ की। ग्रामीण दौलत सिंह ने बताया कि आरक्षक ने अपनी जान जोखिम में डाल एक युवक को बचाया तथा घटना के बाद भी गीली वर्दी में 4 घंटे तक अन्य लोगों पुलिया पार करने से रोकने की ड्यूटी निभाता रहा।