Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः जीवाजीराव विद्यालय की पूर्व प्राचार्या ने नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी

image

Sep 7, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर जीवाजीराव विद्यालय की पूर्व प्राचार्या ने तीन लोगों से करीब 10 लाख रुपए की ठगी कर ली है। पुलिस ने पूर्व प्राचार्या उनके पति और भतीजी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक इस पूरी ठगी में आरोपी बनाई गई रेखा बाथम जब जीवाजीराव स्कूल की पूर्व प्राचार्या के पद पर पदस्थ थी, उस समय अतिथि शिक्षक जीतेंद्र बाथम कि उनसे जान पहचान हो गई। जान पहचान इतनी गहराई कि उसने पूर्व प्राचार्या को रेलवे में नौकरी के लिए उन्हें रुपए दे दिए।

रेलवे में नौकरी के फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिए

जब यही बात रवि शंकर और अजय जाटव को पता चली तो उन्होंने भी पूर्व प्राचार्या को नौकरी लगवाने के लिए रुपए दे दिए, लेकिन जब तीनों की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने रेखा बाथम पर दवाब बनाना शुरू किया। उसी बीच तीनों फरियादियों को रेखा बाथम उनके पति डीके बाथम और भतीजी ममता रायकवार ने मध्यस्थता करते हुए रेलवे में नौकरी के फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिए। जब तीनों फरियादी नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे, तब कहीं जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद इंदरगंज थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर जीवाजीराव स्कूल की पूर्व प्राचार्या रेखा बाथम उसके पति डीके बाथम और भतीजी ममता रायकवार पर मामला दर्ज कर लिया है।