Loading...
अभी-अभी:

तमनारः आयरन अयस्क के अवैध परिवहन पर पूंजीपथरा पुलिस ने की कार्यवाही

image

Sep 7, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल - पुलिस अधीक्षक श्रीमान संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर अवैध रूप से शराब, कबाड़ परिवहन पर लगाम कसने की कवायद जिला पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले में बहुमूल्य खनिज सम्पदाओं के अवैध रूप से परिवहन, संग्रहण पर माईनिंग विभाग के साथ मिलकर विधि अनुरूप कार्यवाही करने का निर्देश सभी थाना, चौकी प्रभारियों को दिया गया है।

ट्रक CG 13 US-1710 में लोड मिली 14.640 टन आयरन अयस्क गोली

इसी क्रम में 6 सितम्बर को थाना प्रभारी पूंजीपथरा को लाखा से मुख्य मार्ग होते पूंजीपथरा की ओर एक ट्रक में अवैध रूप से आयरन अयस्क गोली होने की सूचना प्राप्त हुई। अवैध रूप से परिवहन होने की सूचना मुखबिर द्वारा दिया गया था, जिस पर पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा फौजी ढाबा तराईमाल के पास भारी वाहनों को रोककर चेक किया गया। इस दौरान ट्रक CG 13 US-1710 में 14.640 टन आयरन अयस्क गोली लोड मिला। वाहन में लोड आयरन 106872 रूपये का है। वाहन के चालक का नाम बबलू साहंसी (राजपूत) पिता अधिक साहंसी उम्र 29 साल निवासी अनाजमंडी के सामने हरियाण हाल मुकाम तराईमाल पूंजीपथरा है। चालक से लोड आयरन के संबंध कागजात पेश करने को कहने को कहा गया। पर कोई कागजात पेश नहीं किया गया, जिस पर उक्त सम्पत्ति चोरी होने के संदेह पर थाना पूंजीपथरा में बबलू साहंसी के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 10/19 41(1+4) CrPC/379IPC की कार्यवाही की गई है।