Loading...
अभी-अभी:

भोपालः शिक्षक सम्मान समारोह में एक घंटे की देरी से पहुंचे राज्यपाल लालजी टंडन

image

Sep 7, 2019

संजय डोंगरदिवे - राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में एक घंटे की देरी से पहुंचे राज्यपाल लालजी टंडन ने अपने उद्बोधन में नाराजगी जताई है। राज्यपाल लालजी टंडन ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि मेरे इस कार्यक्रम में लेट आने के पीछे कारण गलतफहमी गलत सूची है। उन्होंने कहा कि मुझे सूची दी गई कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और कई कैबिनेट मंत्री शामिल होने थे। 3 बजे कार्यक्रम शुरू होना था, मैं 2.50 बजे पर तैयार हो गया, लेकिन मेरे राजभवन अधिकारियों ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में अभी तक कोई मंत्री नहीं पहुँचे हैं। तय कार्यक्रम में देरी के चलते मुझे इस कार्यक्रम में आने का कोई औचित्य नज़र नहीं आया कि शिक्षकों के सम्मान समारोह में मैं अगर लेट जाऊँगा तो समाज को क्या संदेश दूंगा, लेकिन, बाद में मुझे लगा समारोह शिक्षकों से जुड़ा है तो मुझे लगा जाना चाहिए।

जीएडी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने मंच से तो राज्यपाल से माफी मांगी

यहां मौजूद शिक्षकों ने भी जब प्रदेश के मुखिया को इस कार्यक्रम में नहीं देखा तो उन्हें भी संदेह लगा। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मीडिया के सवाल पर चुप्पी साध ली तो जीएडी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने मंच से तो राज्यपाल से माफी मांगी ही, साथ ही साथ मीडिया के माध्यम से कहा कि उन्होंने नाराजगी जताई है, तो हमने गलती मानी है। वहीं विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि समी का कहना है कि राज्यपाल के कार्यालय में कुछ मिस कम्युनिकेशन हुआ था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नहीं आ रहे थे और न ही बड़ी संख्या में कैबिनेट मंत्री।