Loading...
अभी-अभी:

गांधी प्राणी उद्यान जल्द ही कहीं और होगा शिफ्ट, वन विभाग की सहमति के बाद काम शुरू

image

Jan 14, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) को जल्द ही कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है इसको लेकर नगर निगम ने जमीन भी देख ली है और नए चिड़ियाघर के लिए जू अथॉरिटी ने भी जमीन देखने के बाद अपनी सहमति दे दी है अब सिर्फ वन विभाग की सहमति के बाद नए चिड़ियाघर को स्थापित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा दरअसल 100 से ज्यादा साल पुराने शहर के गांधी प्राणी उद्यान को शिवपुरी लिंक रोड पर 125 हेक्टेयर जमीन पर तैयार कराना है।

10 सालों से की जा रही चिड़ियाघर की रूपरेखा तैयार

मौजूदा चिड़ियाघर में जानवरों को रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है साथ ही जगह ना होने के कारण नए जानवरों को भी चिड़ियाघर में नहीं लाया जा पा रहा है साथ ही  जू अथॉरिटी की गाइडलाइन के अनुसार  जानवरों को खुले माहौल रखने के लिए  ज्यादा जगह की जरूरत होती है ऐसे में नई चिड़ियाघर को मूर्त रूप देने के लिए पिछले 10 सालों से चिड़ियाघर की रूपरेखा तैयार की जा रही है लेकिन किसी ना किसी नियम के चलते यह सिर्फ कागजों तक ही सीमित बनी हुई है।

शहरवासियों को नई चिड़ियाघर की सौगात

लेकिन अब शहर के पास जमीन चिन्हित की गई है जिससे चिड़ियाघर तक पहुंचने में शहरवासियों को कोई परेशानी ना हो साथ ही जू अथॉरिटी के हिसाब से सभी तैयारियां कर ली गई है अब सिर्फ वन विभाग की एनओसी का इंतजार है जिसके बाद आने वाले समय में शहरवासियों को नई चिड़ियाघर की सौगात मिल सकती है।