Loading...
अभी-अभी:

एक लाख की रिश्वत लेते हुए सरकारी डॉक्टर गिरफ्तार

image

Mar 5, 2018

सरकार के तमाम दावों और प्रयासों के बावजूद सरकारी कार्यालयों में रिश्वत कम होने का नाम नहीं ले रही है इस बार ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है पन्ना जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर में पदस्थ डॉक्टर निर्मल ने निष्पक्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के बदले दो लाख की मांग की जिसे पुलिस ने ब्लॉक खंड चिकित्साधिकारी के चेंबर में एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त सागर की कस्टडी पर बैठे यह डॉक्टर निर्मल है जिन पर ब्लॉक के लाखों लोगों के इलाज की जिम्मेदारी है पर वे इलाज करने के बजाय निष्पक्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के बदले रिश्वत मांगने लगे, लिहाजा मृतिका बेटी बाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की पीएम रिपोर्ट बनाने के एवज में एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त सागर ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया है

दरअसल बेटी बाई की मौत 4 माह पूर्व हो गई थी पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने हत्या कर रस्सी से शव लटका दिया जिसकी सही रिपोर्ट बनाने की एवज में डॉ पैसे मांगने लगे जिसकी शिकायत लोकायुक्त से की और आज 100000 लेते गिरफ्तार किया गया है

इस कार्यवाही से पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है और यह भी सामने आ गया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेट कर डॉक्टर किस तरीके से सांठगांठ कर फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बना देते हैं। हालांकि डॉक्टर ने अपने उपर लगे सारे आरोपो को नाकार दिया है।