Loading...
अभी-अभी:

देवरीः कलेक्टर के आदेश की उड़ा रहे सरकारी शिक्षक धज्जियां

image

Jul 27, 2019

मुकुल शुक्ला- सरकार शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। मगर जमीनी स्तर पर उनका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। देवरी विकासखंड के शिक्षक कलेक्टर सहित शिक्षा विभाग के आदेश को ठेगा दिखा रहे हैं। जी.हाँ मामला है देवरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गौरझामर का, जहां सरकारी शिक्षक एक निजी स्कूल में धडल्ले से कोचिंग संचालित कर रहे हैं। बच्चों ने मीडिया को बताया कि यह शिक्षक उनसें फीस के नाम पर 2000-25000 रूपए प्रत्येक विषय का लिया करते हैं।  

धडल्ले से संचालित कर रहे कोचिंग, नहीं है शासन प्रशासन का भय

हम आपको बता दे कि इनको न ही जिले के कलेक्टर का भय है और न ही शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी का। यह शिक्षक द जैनिथ कान्वेंट हाईस्कूल गौरझामर मे शासकीय बालक हाईस्कूल के बच्चों को कोचिंग दे रहे हैं। रजनीश दुबे एवं जयनारायण तिवारी उर्फ राजू जो कि गौरझामर गाँव की सरकारी हाई स्कूल में पदस्थ हैं, इन शिक्षकों की पिछले 4/7/19 को जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिले के कलेक्टर को, इन दोनों शिक्षकों की शिकायत गौरझामर के जागरूक समाजसेवियों के द्वारा की गई थी। परन्तु शिक्षा विभाग का कहना कि आज दिनांक तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब यह तो सीधे-सीधे कलेक्टर के आदेश को ठेगा दिखा रहे हैं। वीडियो में भी साफ देख सकते हैं कि मीडिया के कैमरे से किस तरह यह सरकारी शिक्षक अपनी काली करतूतों का पाक साफ चेहरा छिपा रहे हैं।