Loading...
अभी-अभी:

रीवाः लता टंडन के नाम लांगेस्ट बुकिंग मैराथन में लगातार 76 घंटे खाना बनाने का रिकार्ड

image

Sep 6, 2019

धीरेन्द्र तिवारी - लांगेस्ट बुकिंग मैराथन में भाग लेने वाली सेफ लता टंडन ने तमाम रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लगातार 76 घंटे खाना बनाने के साथ ही इंडियन तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं यह समय गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी पर्याप्त माना जा रहा है, हालांकि लता की कुकिंग अभी जारी है। कल सुबह 68 घंटे 30 मिनट और 1 सेकंड का समय जैसे ही पूरा हुआ, रीवा का स्टार होटल भारत माता की जय और इंडिया इंडिया जैसे नारों से गूंज उठा।

लता को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया

जो रिकॉर्ड अभी तक अमेरिका के पास था, उसे रीवा की बेटी लता टंडन ने पार कर लिया। यह समय पूरा करने के बाद लगातार लोगों का उत्साह चरम पर जाने लगा तथा सब यही सोचने लगे कि आखिर कितने घंटे और लता किचन में खाना पकाती रहेगी। हर 1 घंटे में लोगों का उत्साह और बढ़ता जा रहा था। वहीं लगातार उनके फैमिली मेंबर्स के साथ-साथ आम लोग लता को सपोर्ट कर रहे थे। इसके बाद कल शाम 76 घंटे पूरे होने के साथ ही लता को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया। लता को यह सम्मान इंदौर से आई टीम के द्वारा उसी किचन में दिया गया, जहां पर लता पिछले 3 सितंबर से लांगेस्ट बुकिंग मैराथन के लिए खाना बना रही है। इस समारोह में भारत का राष्ट्रीय ध्वज और बैकग्राउंड में बजता देशभक्ति गीत इस माहौल को और खुशनुमा बना रहे थे। लोगों को लगा कि लता अब यहीं पर रुक जाएंगी लेकिन फिर भी लता ने अभी अपना संघर्ष जारी रखा है। उम्मीद की जा रही है 76 घंटे से यह समय बढ़ाकर 80 या उससे ज्यादा घंटे का किया जाएगा।