Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : पुलिस कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में अपने डाक मत पत्रों का किया प्रयोग

image

Nov 24, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर मे आगामी 28 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मचारियों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिले में तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात है पुलिस कर्मचारियों को मतदान की सुविधा पूर्व में भारतीय पर्यटन एवं प्रबंधन संस्थान में दी जा रही थी शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 सुविधा केंद्र बनाए गए थे। जहां पुलिस कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में अपने डाक मत पत्रों का प्रयोग किया।

यह पुलिस कर्मचारी मतदान दलों पोलिंग बूथ और संवेदनशील इलाकों में तैनात रहेंगे शनिवार को अधिकांश पुलिस कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है विभाग का कहना है कि जो पुलिस कर्मचारी वोटिंग से रह जाएंगे वे अपने तैनाती स्थान पर भी 28 नवंबर को वोट डाल सकेंगे सरकारी विभाग के कर्मचारी 21 नवंबर से डाक मत पत्रों के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

यह सिलसिला रविवार शाम 5 बजे तक जारी रहेगा 26 नवंबर को मतदान दलों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मचारी पोलिंग बूथ के लिए रवाना होंगे खास बात यह है कि जो पुलिस कर्मचारी कंपनियों के रूप में ग्वालियर आए हैं उन्हें भी डाक मतपत्र उसे मत पत्रों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा प्रदान की जा रही है।